पाली: नयागांव स्थित सांसी बस्ती में सांभर बनाते समय अचानक प्रेशर के चलते फटा कुकर का ढक्कन, तीनों मां-बेटियां हुईं घायल
नया गांव स्थित सांसी बस्ती में रहने वाली भगवती अपनी बेटी की फरमाइश पर सांभर बना रही थी। तीनों मां- बेटी गैस के पास ही बैठी थी। इस दौरान कूकर का ढक्कन प्रेशर से फट गया। जिससे गर्म सांभर गिरने से तीनों मां बेटी झुलस गई। इलाज के लिए उन्हें बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। संध्या के चेहरे पर अधिक घाव होने के चलते बर्न वार्ड में करवाया भर्ती।