पट्टी: गौतस्करों और कंधई पुलिस के बीच मुठभेड़, 1 को लगी गोली, 3 गिरफ्तार
जनपद के थाना कंधई के पुलिस को सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि 3 बजे के आसपास सूचना मिली को कुछ व्यक्ति मोटर साइकिल से प्रतिबंधित गोवंश लेकर जैतिपुर ऊसर की तरफ जा रहे है। इस दौरान पुलिस द्वारा जैतीपुर में संदिग्ध दो मोटर साइकिल पर सवार 4 लोगो को रोकने का प्रयास किया गया। उसी दौरान उक्त अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। जवाबी फायरिंग में शातिर हसमतुल