कलेक्ट्रेट में ऑल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले लाभांश बढ़ाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कोटेदारों का कहना है कि 90 रुपये प्रति कुंतल लाभांश बेहद कम है जबकि कई राज्यों में 200 रुपये से अधिक दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपते हुए मांगें पूरी होने तक ई-पॉश मशीनें जमा की।