शाहजहांपुर: सड़कों पर गोवंश पाए जाने पर जिलाधिकारी ने की सख्त कार्रवाई की चेतावनी
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज शाहजहांपुर से पुवायां तथा पुवायां से खुटार व बण्डा तक सड़कों पर गोवंश की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थलों व सड़कों पर घूम रहे गोवंश की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।