सूरजपुर: प्रतापपुर पुलिस ने 22 नवंबर को बिना नंबर प्लेट के लापरवाह ट्रैक्टर चालक के खिलाफ की कार्रवाई
प्रतापपुर पुलिस ने 22 नवंबर को कार्रवाई करते हुए बिना नंबर प्लेट के लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहे एक चालक को रोककर उसके विरुद्ध मोटरव्हीकल (एमवी) एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस मांगे जाने पर चालक ने लाइसेंस न होने की बात स्वीकार की। जांच में यह भी पाया गया कि चालक वाहन परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर रहा था।