एसडीएम ओमप्रकाश ने कोठियां विद्यालय, कनेछन कला स्थित केजीबीवी विद्यालय और अस्पताल का निरीक्षण किया। विद्यालय में विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे तथा उनकी पढ़ाई की स्थिति का आकलन किया। साथ ही परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का भी बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय स्टाफ को शैक्षणिक गतिविधियों, समयपालन आदि के निर्देश दिए।