करौली: लोगों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सरपंच पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करवाने का आरोप
करौली जिला कलेक्टर को अतेवा के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है।ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि अतेवा सरपंच अमरचंद बेरवा द्वारा सरकारी भूमिका चारदीवारी कर अतिक्रमण किया गया है। लोगों ने आरोप लगाया कि सरकारी भूमि पर बाहरी लोगों को सरपंच द्वारा गलत तरीके से पट्टे जारी किए गए हैं।