जसपुर: त्योहारी सीजन को देखते हुए सुभाष चौक पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई
त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में जसपुर कोतवाली पुलिस ने सुभाष चौक पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। ताकि जाम की स्थिति न बन सके साथ ही खरीदारी करने आ रहे लोगों के साथ टप्पे बाज चोरी की घटना को अंजाम न दे सके। वहीं पुलिस ने लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।