रसूलाबाद: रसूलाबाद पुलिस ने कहिंजरी से चोरी की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, की नियमानुसार कार्रवाई
रसूलाबाद क्षेत्र के गोपालपुर कहिंजरी स्थित गेस्ट हाउस से विधायक के निजी कमरे से नगदी, जेवरात चोरी की घटना कारित करने वाले दो अभियुक्त झींझक निवासी आनन्द और प्रिंस को SIयोगेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ कहिंजरी के बनीपारा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया वहीं कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है