नौगढ़: नौगढ़ समेत जिले के अन्य स्थानों से 365 वाहनों का यातायात धाराओं में किया गया चालान
एसपी चंदौली के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम द्वारा नौगढ़ थाना समेत अन्य जिले के अन्य जगहों से चेकिंग के दौरान हेलमेट के-189 वाहन, नो पार्किंग-81 वाहनों, तीन सवारी वाले-19 व जातिसूचक/पदसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले-06 वाहन सहित कुल 365 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में की गई चालान की कार्यवाही।पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम 06 बजे उक्त जानकारी दी गईं।