हरोली: पति ने पत्नी के खिलाफ जगह-जगह चिपकाए पोस्टर, महिला ने बदनाम करने का आरोप लगाते हुए हरोली थाना में मामला दर्ज कराया
Haroli, Una | Sep 27, 2025 हरोली की महिला ने अपने पति रजनीश अत्री पर बदनाम करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। महिला का कहना है कि पति ने गांव में उसके खिलाफ पोस्टर चिपकाए और झूठी गवाही देने का दबाव बनाया। पति द्वारा लगातार गालियां देने और परिवार को बदनाम करने पर पुलिस ने रजनीश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को मामले की पुष्टि एएसपी ऊना ने की है।