खड्डा: मठिया के 97वें दशहरा मेले में बुजुर्गों ने लिया जोरदार कुश्ती का आनंद, आम्रपाली को देखने के लिए तड़पते रहे लड़के
कशीनगर के खडडा विकास खंड मिठया में दशकों प्राचीन परंपरा और ग्रामीण आस्था का पतीक पारंपिरक दशहरा मेला इस वर्ष अपने 97वें संरसकरण के साथ हर्षोउल्लास से मंगलवार को दंगल के साथ संपन दुआ।मेले की विशेष पहचान रही कुश्ती दंगल में उतर भारत के नामचीन पहलवानों ने अपने हुनर,ताकत और परंपरागत खेलभावना का प्रदर्शन कियें। दंगल का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने की।