मंडला: ग्राम महली में पक्की सड़क की मांग लेकर ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंचे, सड़क न होने से बताई परेशानी
Mandla, Mandla | Sep 16, 2025 जिले के जनपद पंचायत घुघरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़ाखुदरा के पोशाक ग्राम महली में पक्की सड़क निर्माण करने की मांग को लेकर ग्रामीण मंगलवार को जिला योजना भवन पहुंचे। दोपहर 1:45 पर ग्राम पंचायत खोड़ाखुदरा के सरपंच संतलाल धुर्वे ने बताया कि ग्राम में पक्की सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।