बिधनू में रामगंगा नहर के पास ई-रिक्शा से मिर्च लादकर नौबस्ता मंडी आ रहे चाचा-भतीजे को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा पलट गया और हादसे में भतीजे सूरज गौतम की दबकर मौत हो गई। वहीं चाचा का हाथ टूट गया। थाना प्रभारी ने मंगलवार शाम 5:00 बजे बताया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेज दिया। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।