गुमला: राहगीरों से लूटपाट की योजना बना रहे दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, जेल भेजे गए
Gumla, Gumla | May 27, 2025 भरनो थाना क्षेत्र के मारासीली नदी के समीप लूट पाट की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और चार जिंदा गोली बरामद किया है। एसडीपीओ सुरेश यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मारासीली नदी के किनारे एक अर्ध निर्मित मकान के समीप दो संदिग्ध लोग लूटपाट की योजना बना रहे थे।