गया टाउन सीडी ब्लॉक: नूतन नगर में समाजसेवी अनीस पंकज मिश्रा की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
गया शहर के नूतन नगर में समाजसेवी और शिक्षा जगत से जुड़े दिवंगत अनीस पंकज मिश्रा की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का सोमवार को दोपहर 1:00 आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं परिजनों ने उपस्थित होकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी ने उनके शिक्षा जगत में किए गए योगदान को याद किया।