सहारनपुर: दौलतपुर में दहेजखोरी का नया मामला, दूल्हे ने बारात लाने से किया इंकार, मेहंदी लगे हाथों में थमी खुशियां
अमनदीप के चाचा सुभाष चंद और बिचौलिए सोनू ने अचानक फोन कर थार कार की मांग कर दी। उन्होंने साफ कह दिया कि थार गाड़ी के बिना बारात नहीं आएगी। लड़की पक्ष के लोग स्तब्ध रह गए और शनिवार शाम 6:30 बजे तुरंत थाना चिलकाना पहुंचे और पूरे मामले की तहरीर दी।