मरवाही: मरवाही वनमंडल के नेवरी में पौधारोपण फेसिंग सहित अन्य कार्यों का मजदूरों को 4 महीने से नही मिली मजदूरी #jansamasya
पूरा मामला मरवाही वनमंडल का है जहां वन परिसर नेवरी में पौधारोपण फेंसिंग कार्य, पौधा ढुलाई कार्य सहित अन्य कार्य वन विभाग ने मजदूरों से कराया था कार्य होने के बाद 4 महीने गुजर गए लेकिन अब तक 50 मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया, इन कार्यों में सिर्फ स्केटिंग कार्य का 50% ही मजदूरों को भुगतान मिला बाकी अन्य कार्यो का भुगतान नही हो सका।