सिमडेगा: श्याम भक्तों का मिलन: खूंटी से पहुंचे पदाधिकारी, सिमडेगा में निर्माणाधीन श्याम मंदिर का किया अवलोकन
गुरुवार को दोपहर 1 बजे सिमडेगा में निर्माणाधीन श्याम मंदिर में खुंटी से अजय सरावगी, मुकुल पिपुरिया, अखिल सरावगी, ओम् प्रकाश भाला व विशाल साहू पहुंचे। अध्यक्ष पवन जैन (मोहित) व मंडल सदस्यों ने स्वागत किया। खुंटी मंडल ने बताया, वहाँ भी जल्द बाबा श्याम मंदिर का भूमि पूजन होगा।