संगरिया: शाहपिनी के एक व्यक्ति ने तीन जनों के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट का मामला दर्ज कराया
एक जने ने मारपीट व गाली गलौज करने का मामला दर्ज कराया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार सोमवार शाम 6 बजे शाहपिनी के नत्था सिंह ने राजविंदर सहित 3 जनों के खिलाफ चक हीरा सिंह वाला में उसके होटल पर आकर गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।