जांजगीर: जांजगीर-चांपा में बड़ा हादसा टला, स्कूली बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी
आज सोमवार की लगभग दोपहर 12 बजे ग्राम धुरकोट में स्कूली बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। वैन में सरस्वती शिशु मंदिर धुरकोट के दर्जनों छात्र-छात्राएं सवार थे। हादसे में बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि यह वैन बिना टैक्सी परमिट के चलाई जा रही थी।