ताल: अधूरे नाली निर्माण से सड़कों पर गटर का पानी, धर्मावलंबी, स्कूली बच्चे और रहवासी परेशान, संक्रमण का खतरा
Tal, Ratlam | Sep 28, 2025 वार्ड क्र. 01 में गटर के गंदे पानी की समस्या गहराती जा रही है। पुलिस थाना के पीछे स्थित कॉलोनी में कुछ माह पूर्व आरसीसी रोड के साथ गंदे पानी की निकासी हेतु पक्की नाली का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन कार्य अधूरा छोड़ दिया गया,नाली अपूर्ण होने से पूरे मोहल्ले का गंदा पानी उनके गोदाम के सामने जमा होकर सड़क पर फैल रहा है।, जिससे संक्रमित बीमारिया फैल सकती है।