डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आदेश का दिखने लगा असर। जनता से गलत दुर्व्यवहार पर भोजपुर के तीन पुलिसकर्मी हुए दण्डित एक ASI लाइन क्लोज तो सिपाही हुए सस्पेंड।भोजपुर में आम जनता से गलत व्यवहार और अवैध गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत पर खवासपुर थाने के तीन पुलिस अधिकारी नप गये।इनमें एक एसआई सहित दो को निलंबित कर दिया गया है।