भोरे: लामीचौर पश्चिम टोला में पुलिस की कार्रवाई, जानलेवा हमले में शामिल एक महिला और पुरुष गिरफ्तार
भोरे थाना क्षेत्र के जगतौली ओपी अंतर्गत लामीचौर पश्चिम टोला में पुलिस ने कार्रवाई कर जानलेवा हमला के प्रयास में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है। सोमवार की दोपहर एक बजे पुलिस द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक जानलेवा हमले का प्रयास किया गया था। जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।