बैतूल नगर: रामलीला में आज होगा राम-रावण युद्ध, मेघनाथ-कुंभकरण वध तक पहुंची रामलीला, दर्शक हुए रोमांचित
कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान में गंज रामलीला मैदान में मंगलवार की रात रामायण के युद्धकालीन प्रसंगों का सजीव मंचन किया गया। सीधी जिले से आए कलाकारों ने लक्ष्मण मूर्छा, मेघनाथ वध और कुंभकरण वध जैसे अत्यंत मार्मिक और रोमांचक प्रसंगों को जीवंत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रामलीला मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। जिसकी प्रेस विज्ञप्ति जारी की