भांडेर: जय माई सेवा समिति द्वारा भांडेर नगर में 191 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई
Bhander, Datia | Sep 27, 2025 भांडेर नगर में जय माई सेवा समिति द्वारा 191 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हो जिसको लेकर कई थानों का पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा। यात्रा की शुरुआत ध्वार वाली शीतला माता मंदिर से की गई। चुनरी यात्रा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहें,