सरिया: सरिया भाकपा माले ने छठ महापर्व की सफाई को लेकर नगर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
Suriya, Giridih | Oct 25, 2025 छठ महापर्व की तैयारी को लेकर भाकपा (माले) सरिया नगर पंचायत कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार दोपहर 3 बजे नगर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने सफाई, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था और यातायात सुधार की मांग की। माले नेताओं ने कहा कि नगर क्षेत्र के विभिन्न मागों व घाटों पर गंदगी और जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है।