बनेड़ा: रूपपुरा में पुलिस जाब्ते के बीच निकली दलित दूल्हे की बिंदौली, 5 थानों की पुलिस के पहरे में दूल्हा निकला
जिले के रूपपुरा (गुसाईखेड़ा) गांव में शनिवार शाम को भारी पुलिस जाब्ते के बीच दलित दूल्हे की बिंदौली निकाली गई। दुल्हन के परिजनों को असामाजिक तत्वों द्वारा बिंदौली में व्यवधान डालने की आशंका थी।इस दौरान बनेड़ा, शाहपुरा व फूलिया थाना प्रभारी, रायला से एएसआई व कोटड़ी थाने से पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। इस दौरान पटवारी आदि भी मोजूद रहे।