*कुड़ोछत्रपुर पंचायत में मुखिया चुंया कुजूर द्वारा कंबल वितरण किया गया* रायडीह।प्रखंड अंतर्गत कुड़ोछत्रपुर पंचायत में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पंचायत के मुखिया चुंया कुजूर के नेतृत्व में 5 जनवरी दिन सोमवार के दोपहर 2:30 बजे जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान पंचायत के वृद्ध, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कंबल देकर ठं