चास: बोकारो जिले में सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए 30 नए सीएचओ प्रशिक्षित
Chas, Bokaro | Sep 16, 2025 सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता मे सरवाईकल कैंसर की जांच हेतु चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम का आयोजन* किया गया, जिसमे सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण ने बताया कि बोकारो जिला में 30 नए सीएचओ जो अभी तक सरवाईकल कैंसर पर प्रशिक्षित नही थी उन्हें 10 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण डॉ रशमी मेघा और डॉ राजश्री रानी सिंह द्वारा दिया