फरीदाबाद: बड़खल गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने 3 साल के बच्चे को कुचला, मौत
फरीदाबाद के बडखल गांव की गली नंबर 4 में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने 3 साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गांव बडखल के रहने वाले मुस्तफा ने बताया कि,