बनखेड़ी: रन फॉर यूनिटी: सरदार पटेल जयंती पर एकता की दौड़ में दिखा जोश, छात्रों ने थाने का भ्रमण कर एकता की शपथ ली
राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज थाना बनखेड़ी क्षेत्र में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 150 छात्र सहित विद्यालय प्राचार्यगण, नपाध्यक्ष हरीश मालानी, पार्षदगण, तहसीलदार अंजू लोधी, नायब तहसीलदार राम सिपाही मरावी तथा थाना प्रभारी विजय सनस, खेल अधिकारी कलीराम अहिरवार...