गाजीपुर पुलिस ने हत्या के एक मामले में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के 2001 में चर्चित उसरी गैंगवार के गवाह व मनोज राय अपहरण व हत्याकांड में वांछित था और उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। मामले की पुष्टि एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने की है।