हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र की मिश्रा गार्डन कॉलोनी में घर के बाहर दीप जलाने आई महिला से चैन सिग्नेचर ने चेन छीनकर फरार हुआ
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को मिश्रा गार्डन कॉलोनी में घर के बाहर दीप जलाने आई एक महिला के गले से चेन छीनकर दो चैन स्नेचर फरार हो गए। इससे पहले की महिला कुछ समझ पाती, दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की धरपकड़ के लिए कांबिंग की गई लेकिन दोनों आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया है।