नीम का थाना: नीमकाथाना में अवैध तरीकों से पटाखों की बिक्री हो रही है
नीमकाथाना में सुरक्षा मानकों की शनिवार शाम 6 बजे नहीं हो रही पालना । कपिल मंडी,सब्जी मंडी और रामलीला मैदान में लगी अस्थायी पटाखों की दुकान। बिना लाइसेंस के हो रही पटाखो की बिक्री।पटाखो की दुकानो पर नही है आग बुझाने के उपकरण। रेत या पानी की बाल्टियां तक नहीं पटाखा विक्रेताओं के पास। हजारों किलो पटाखों का दुकानों व मकानो मे पडा है अवैध स्टॉक।