हुरड़ा: ईरास दुग्ध समिति की वार्षिक आम सभा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई
Hurda, Bhilwara | Oct 12, 2025 ईरास 105 दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की वार्षिक साधारण आम सभा संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2024-25 के लाभ वितरण सहित कई प्रस्तावों पर आज रविवार दोपहर करीब 4 बजे चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति और संघ की संयुक्त दर अंतर राशि ₹2 प्रति लीटर (कुल लगभग ₹15 लाख) धनतेरस के अवसर पर वितरित की जाएगी।