सिद्धमुख: रामसरा टिब्बा में एक व्यक्ति से कुल्हाड़ी और सरीयों से मारपीट कर हत्या के प्रयास में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Sidhmukh, Churu | Nov 24, 2025 रामसरा टिब्बा गांव में एक व्यक्ति के साथ कुल्हाडी व सरीयों से मारपीट कर हत्या के प्रयास के मामले में सिद्धमुख थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिद्धमुख थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में राकेश कुमार पुत्र राजेन्द्रसिह जाट 32 साल निवासी रामसरा टिब्बा पुलिस थाना सिद्धमुख को गिरफ्तार किया गया है।उक्त मामला 05 नवम्बर 2025 का है।