सिरसागंज: राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरसागंज में छात्राओं ने गाया ‘वंदे मातरम्’, देशभक्ति के स्वर से गूंजा परिसर
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को सुबह करीब 11:00 बजे राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनल भार्गव के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कांती शर्मा के प्रेरक उद्बोधन से हुई।