सिमरिया: सिमरिया में बारिश के बीच बच्चों की झूले पर मस्ती का वीडियो वायरल, हो सकता है खतरा
Simariya, Panna | Sep 17, 2025 तेज बारिश के दौरान बच्चों का झूला झूलना उनकी जिंदगी के लिए खतरा साबित हो सकता है। सिमरिया में पुरानी तहसील के सामने बारिश के बीच छोटे-छोटे बच्चे झूलों में खड़े होकर झूलते नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में झूला संचालक चंद्र पैसों के लालच में झूले बंद नहीं करते, जबकि इस दौरान बिजली गिरने और हादसों का खतरा बना रहता है।