नवापारा के दमानी कॉलोनी में करीब चार दिन पूर्व एक दुखद घटना हो गई थी जिसमें एक 8 वर्षीय बच्ची की बिजली के करंट में चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी। मामले में घटना के बाद विधायक और जन प्रतिनिधि भी वहां पर पहुंचे और साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं साथ ही बिजली विभाग ने भी मुआवजा का अनुशासन आश्वासन दिया है।