ढाका: पचपकड़ी के एक आवासीय घर से 60 बोतल नेपाली शराब बरामद, कारोबारी महिला व शराब की आपूर्ति करने वाला तस्कर भी धराया
पचपकड़ी पुलिस मंगलवार के दिन के 02 बजे पचपकड़ी गांव के ही एक आवासीय घर में छापेमारी कर 60 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया है। उक्त शराब के साथ गृहीणी महिला सोमारी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ में शराब की आपूर्ति करने वाले तस्कर चन्दनबारा निवासी मो. वाजिद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर किया। दोनों के ही खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।