मुरैना नगर: मुरैना: अंबा शक्ति सरिया कंपनी के कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने ₹20 हजार की लूट की
मुरैना में शुक्रवार रात गांधी कॉलोनी पुलिया के पास अंबा शक्ति सरिया कंपनी के कर्मचारी रजत श्रीवास से बाइक सवार बदमाशों ने 20 हजार रुपए लूट लिए।रजत खाना लेकर घर लौट रहे थे तभी दो युवक लिफ्ट देने के बहाने रुके और छीना झपटी करने लगे।रजत ने एक बदमाश की शर्ट पकड़ ली जो फटकर रह गई।दोनों आरोपी भाग निकले।पुलिस ने सीसीटीवी जांच शुरू की पर एफआईआर दर्ज नहीं की है।