मुज़फ्फरनगर: वॉलीबॉल के फाउल विवाद में युवक पारस की हत्या, दोस्तों ने चाकू से किए अनगिनत वार, एक गिरफ्तार
गांव मेघाखेड़ी के स्टेडियम में स्थानीय युवक खेल रहे थे,तभी फाउल को लेकर हर्षित व पारस के बीच बहस हो गई।ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया और दोनों को घर भेज दिया गया। लेकिन कुछ देर बाद हर्षित अपने एक साथी के साथ बाइक पर पारस के घर पहुंचा और आवाज देकर उसे बाहर बुलाया।जैसे ही पारस बाहर आया, आरोपियों ने चाकू से उस पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।