चांटी बैरियर में वन विभाग ने अवैध लकड़ी पकड़ी, ट्रक ज़ब्त और चालक को किया गिरफ्तार
मंगलवार की रात चांटी बैरियर में कुंवारपुर वन परिक्षेत्र की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी से भरे एक ट्रक को जप्त किया। ट्रक में यूकेलिप्टस (नीलगिरी) की 1476 नग अवैध बल्ली लोड थी। मौके से चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जप्ती के दौरान चालक से ग्राम पंचायत मट्टा सरपंच की सील और मुहर लगी हुई ट्रांजिट पास (टीपी) भी बरामद हुई। विभाग ने इस मामले में....