सोहागपुर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी तेजदीप सिंह शासन के न्यायालय ने चेक बाउंस मामले में गुरुवार शाम 4:00 के लगभग एक आरोपी को 6 माह के कारावास की सजा सुनाई है आरोपी के विरुद्ध भारतीय स्टेट बैंक शाखा सोहागपुर को एक चैक क्रमांक 197567 राशी 2,50,000 /- दिनांक 3/7/24 को क्लियर करवाने हेतु जमा किया गया परंतु पर्याप्त राशि नहीं होने पर चेक बाउंस हो गया जिसमें