सिंगरौली: ट्रामा सेंटर में उमड़ी मरीजों की भीड़, मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न में इन दिनों मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की भीड़ देखने लायक है। ट्रामा सेंटर में सबसे ज्यादा मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या देखने को मिल रही है।आलम यह है कि सुबह से लेकर शाम तक इन दिनों सर्दी-जुखाम के साथ-साथ बुखार के मरीज काफी देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चों की भी संख्या ज्यादा देखी जा रही है।