बांसजोर: बांसजोर पंचायत प्रतिनिधियों का धरना प्रदर्शन, 18 महीनों से फंड नहीं मिलने पर फंड की मांग
बांसजोर प्रखंड में शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधियों को पिछले 18 महीनों से पंचायतों के विकास कार्य के लिए फंड नहीं मिलने एवं हक अधिकार के हनन होने पर प्रखंड स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया तथा बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा को प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया,पंसस गण, वार्ड सदस्य गणों द्वारा मिलकर ज्ञापन सौंपा।