रफीगंज: डेहरी ऑन सोन से रफीगंज में ससुराल आ रहे व्यक्ति को स्कॉर्पियो ने चपेट में लिया, गंभीर रूप से घायल होकर रेफर किया गया
रफीगंज भादवा पद के धधंवां गांव के समीप चार पहिया वाहन से बाइक सवार रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ला निवासी अब्दुल रशीद अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र तोहिद सागर गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को रफीगंज CHC में रविवार संध्या 6.45 में इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टर लालजी यादव के द्वारा बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद रेफर कर दिया गया।