छातापुर: छातापुर के कटहरा स्कूल में मध्यान भोजन में छिपकली मिलने की पुष्टि नहीं, पदाधिकारियों ने बच्चों संग खाया खाना
छातापुर के कटहरा स्कूल में परोसे गए मध्यान भोजन में छिपकीली मिलने की नहीं हुई पुष्टि, पदाधिकारियों ने साथ बैठ स्कूली बच्चे किया एम डी एम छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय कटहरा खतवे टोला में बुधवार को एमडीएम खाने से बच्चों के बिमार पड़ने के मामले की जांच में कई खुलासे हुए हैं। प्रभारी बीईओ देश कुमार , पीएम पोषण के प्रखंड साधनसेवी बिनोद कुमार गुरुवार