रूपवास: रूदावल कस्बे के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित हुई रात्रि चौपाल
आमजन की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए कस्बा रुदावल में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी ने ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में 45 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए।